Latest News

चमोली में सात रिक्त पदों के लिए 19 दिसंबर को उप निर्वाचन होगा


त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत चमोली में रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत व ग्राम प्रधान के पदों पर उप निर्वाचन हेतु कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 15 दिसंबर,2019,त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत चमोली में रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत व ग्राम प्रधान के पदों पर उप निर्वाचन हेतु कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। जिले में प्रधान ग्राम पंचायत के एक तथा सदस्य ग्राम पंचायत के सात रिक्त पदों के लिए 19 दिसंबर को उप निर्वाचन होगा। इसके लिए आठ पोलिंग पार्टियां तथा पांच रिजर्व पोलिंग पार्टियों बनाई गई है। शनिवार को जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, गोपेश्वर में साॅफ्टवेयर रेन्डामाइजेशन के माध्यम से 13 पोलिंग पार्टियों के लिए 65 कार्मिकों की तैनाती की गई है। उप निर्वाचन के लिए नियुक्त पोलिंग पार्टियों के सभी कार्मिकों को 16 दिसंबर को कर्णप्रयाग ब्लाक सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में सदस्य ग्राम पंचायत के 2541 पदों में से 2170 पदों पर नामांकन हुआ। जिसमें से 2160 पदों पर सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि 05 विकासखण्डों के 07 ग्राम पंचायतों 10 वार्डो में सदस्य ग्राम पंचायत के लिए मतदान होगा। इनमें गैरसैंण ब्लाक के ग्राम पंचायत आदिबद्री के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या-2 व वार्ड संख्या-5 में, नारायणबगड ब्लाक के ग्राम पंचायत अंगोठ के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या-2, 5 व 07 में, घाट ब्लाक के ग्राम पंचायत मोखतल्ला के वार्ड संख्या-03, देवाल ब्लाक के ग्राम पंचायत पलवरा के वार्ड संख्या-07, ग्राम पंचायत सवाड़ के वार्ड संख्या-4 तथा कर्णप्रयाग ब्लाक के ग्राम पंचायत किमोली के वार्ड संख्या-3 व ग्राम पंचायत घण्डियाल के वार्ड संख्या-03 में मतदान होगा। वही कर्णप्रयाग ब्लाक के ग्राम पंचायत दियारकोट में प्रधान ग्राम पंचायत के लिए भी इसी दिन मतदान होगा। दियारकोट में प्रधान ग्राम पंचायत के लिए दो प्रत्याशी राजेश्वरी देवी व सीमा देवी चुनाव मैदान में है। विदित हो कि जिले सदस्य क्षेत्र पंचायत एक, प्रधान ग्राम पंचायत के सात व सदस्य ग्राम पंचायत के 371 रिक्त पदों के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया।

Related Post