Latest News

रुद्रप्रयाग में ई-वेस्ट निस्तारण संबंधी बैठक का आयोजन किया


जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में ई-वेस्ट निस्तारण संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान “जनपद में ई-कचरा प्रबंधन ई-कचरे से संसाधन क्षमता को साकार करने“ संबंधी विषय में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 18 नवंबर, 2021, जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में ई-वेस्ट निस्तारण संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान “जनपद में ई-कचरा प्रबंधन ई-कचरे से संसाधन क्षमता को साकार करने“ संबंधी विषय में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय अभिषरण कार्यालय व बैठक के दौरान उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) के संयुक्त निदेशक डाॅ. डी.पी. उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-कचरा प्रबंधन परियोजना का कार्यान्वयन राज्य के दो जनपद देहरादून और रुद्रप्रयाग में किया जा रहा है। उन्होंने इसके उद्देश्य, जलवायु परिवर्तन व वैज्ञानिक तरीके से किए जाने वाले कचरा निस्तारण के बारे में विस्तार से बताया। वहीं गैर सरकारी संगठन स्पेक्स के सचिव डाॅ. बृजमोहन शर्मा द्वारा वेस्ट कचरा का पुनः उपयोग, मरम्मत, रिसायकल आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने ई कचरे का पृथक्करण व उससे होने वाली आय की संभावनाओं को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कार्यक्रम के सफल व बेहतर संचालन हेतु सहयोग करने की अपील की। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी अपने सुझाव रखे गए। बैठक में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जीतेंद्र वर्मा, जखोली परमानंद राम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मोहित डबराल, अधिशासी अभियंता जल-संस्थान संजय सिंह, पेयजल निगम नवल कुमार, सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय, सिंचाई, एन.एच., उद्यान, पी.एम.जी.एस.वाई., सहकारिता, नगर पंचायत, जिला पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों सहित उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) के वैज्ञानिक डाॅ. मनमोहन सिंह, स्पेक्स के रामतीर्थ मौर्य तथा कार्यक्रम काॅर्डिनेटर नीरज उनियाल आदि उपस्थित थे।

Related Post