Latest News

पत्रकार राजेन्द्र राजू के योगदान को किया स्मरण


राजेन्द्र रावत राजू भाई जी की 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजेंद्र रावत 'राजू' स्मृति समारोह का आयोजन पौड़ी सांस्कृतिक नगर में किया गया इस अवसर पर प्रख्यात गढ़वाली साहित्यकार वीरेंद्र पवांर ने राजू भाई के न होने के अर्थ पर अपने विचार रखते हुए राजू भाई को कुमाऊँ ओर गढ़वाल के बीच का सांस्कृतिक,साहित्यिक सेतु करार दिया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

"आल न्यूज़ भारत" ब्यूरो पौड़ी आज दिनांक 16 दिसम्बर को राजेन्द्र रावत राजू भाई जी की 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजेंद्र रावत 'राजू' स्मृति समारोह का आयोजन पौड़ी सांस्कृतिक नगर में किया गया इस अवसर पर प्रख्यात गढ़वाली साहित्यकार वीरेंद्र पवांर ने राजू भाई के न होने के अर्थ पर अपने विचार रखते हुए राजू भाई को कुमाऊँ ओर गढ़वाल के बीच का सांस्कृतिक,साहित्यिक सेतु करार दिया। इस अवसर पर वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली व्यख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक चिंतक शब्योमेश जुगरान थे ।व्यख्यान माला का विषय जनसरोकार ओर हमारा समाज था इस पर जुगरान ने राजेन्द्र रावत राज भाई के जनसरोकार से जुड़े कार्यो को याद करते हुए जनसरोकारों से जुड़े लोगों को कमी पर चिंता जताई। साथ ही लोगो को स्वस्थ समाज के लिए जनसरोकार के लिए आगे आने का आह्वान किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के 25 साल पूरे होने पर एवं राजू भाई पर आधारित लघु फ़िल्म भी दिखाई गई।इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशीष नेगी के द्वारा कविता पोस्टर की प्रदर्शनी भी लगाई गई। व्याख्यानमाला व कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र खंक्रियाल किया इस अवसर पर राजेन्द्र रावत स्मृति निबंध प्रतियोगिता के पुरुस्कार भी वितरित किये गए।उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट के अध्यक्ष विमल नेगी ओर महासचिव आशीष नेगी ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह रावत ने की ।कार्यक्रम में विशेष सहयोग ट्रस्टी रवि रावत एवं अग्निमित्र रावत ,पारष,रोहित,शुभम,रघुवीर सिंह रावत के साथ ही अन्य गणमान्य जनों का रहा।

Related Post