Latest News

महाकुंभ मेला-2021 के अस्थाई प्रकृति के कार्यों का निरीक्षण किया


महाकुंभ मेला-2021 के अस्थाई प्रकृति के कार्यों के निर्माण हेतु विभिन्न स्थानों चंडी देवी टापू, चंडी देवी सेक्टर, कांगड़ा दीप, पंतदीप, भीमगोडा, मोतीचूर, सप्त सरोवर, भूपतवाला आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, दिनांकः 17 दिसम्बर, 2019 हरिद्वार महाकुंभ मेला-2021 के अस्थाई प्रकृति के कार्यों के निर्माण हेतु विभिन्न स्थानों चंडी देवी टापू, चंडी देवी सेक्टर, कांगड़ा दीप, पंतदीप, भीमगोडा, मोतीचूर, सप्त सरोवर, भूपतवाला आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप मेला अधिकारी गोपाल सिंह चैहान, अनंत सैनी, पुलिस विभाग से प्रकाश देवली, मुकेश ठाकुर एवं अधिकारी तथा तकनीकी प्रकोष्ठ के कर्मचारी मौजूद थे।

Related Post