Latest News

12 आयु वर्ग की बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में नौगांव विकास खण्ड के विकास तोमर ने प्रथम


खेल महाकुम्भ 2019 जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के आज अण्डर 12 आयु वर्ग की बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में नौगांव विकास खण्ड के विकास तोमर ने प्रथम, मोरी के आयुष ने द्वितीय तथा भटवाड़ी के धावक करने ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में पुरोला के प्रेरणा, डुण्डा की आस्था तथा नौगांव की नेहा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी 18 दिसम्बर 2019, खेल महाकुम्भ 2019 जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के आज अण्डर 12 आयु वर्ग की बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में नौगांव विकास खण्ड के विकास तोमर ने प्रथम, मोरी के आयुष ने द्वितीय तथा भटवाड़ी के धावक करने ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में पुरोला के प्रेरणा, डुण्डा की आस्था तथा नौगांव की नेहा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में नौगांव विकास खण्ड के धावक विशाल ने बाजी मारी वहीं डुण्डा के इनमुल्लाह ने दूसरा तथा भटवाड़ी के करन को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं बालिका वर्ग में पुरोला की प्रेरणा ने बाजी मारी जबकि नौगांव की प्रियांशी ने दूसरा तथा डुण्डा की आस्था ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेडिसन बाल थ्रो के बालक वर्ग में भटवाड़ी के मंजीत, चिन्यालीसौड़ के उदय असवाल, मोरी के शीशपाल एवं बालिका वर्ग में नौगांव की प्रेरणा, भटवाड़ी की गंगा तथा चिन्यालीसौड़ की श्रृष्टि क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। उधर बालक वर्ग की लम्बीकूद में नौगांव के विक्रम ने बाजी मारी वहीं डुण्डा के प्रवेश तथा भटवाड़ी आयुष ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में मोरी की टीम विजेता, नौगांव की टीम उपविजेता तथा डुण्डा की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में पुरोला विकास खण्ड की टीम विजेता रही जबकि चिन्यालीसौड़ की टीम ने दूसरा तथा नौगांव की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इधर अण्डर 14 बालक वर्ग की दौड़ में डुण्डा के कमल किशौर ने बाजी मारी वहीं भटवाड़ी के हमदबेग ने दूसरा तथ मोरी के यशवन्त कुमार तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में चिन्यालीसौड़ की महक ने बाजी मारी जबकि भटवाड़ी की अदिति ने दूसर व नौगांव की सुनिता तीसरे स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में डुण्डा की टीम प्रथम, नौगांव की द्वितीय तथा मोरी की टीम तीसरे स्थान पर रही। जबकि बालिका वर्ग में नौगांव की टीम ने बाजी मारी वहीं मोरी तथा चिन्यालीसौड़ की टीमें क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही। उधर अण्डर 17 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नौगांव विकास खण्ड के धावक हिमांशु ने बाजी मारी वहीं चिन्यालीसौड़ के सोबेन्द्र ने दूसरा तथा भटवाड़ी के विवके को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में चिन्यालीसौड़ की धाविका तक्षशिला ने प्रथम, भटवाड़ी की सिमरन ने दूसरा तथा नौगांव की जागृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लम्बीकूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डुण्डा के अभिषेक ने बाजी मारी जबकि चिन्यालीसौड़ के सोबेन्द्र दूसरे तथा भटवाड़ी विकास खण्ड के प्रवेश तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग की लम्बीकूद में चिन्यालीसौड़ की तक्षशिला ने बाजी मारी वहीं भटवाड़ी की सिमरन ने दूसरा तथा नौगांव की प्राची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की ऊॅचीकूद में भटवाड़ी के नीरज गुसांई ने बाजी मारी जबकि डुण्डा के अभिषेक ने दूसरा तथा नौगांव के महादेव रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में नौंगाव की प्राची ने प्रथम, भटवाड़ी दिया ने द्वितीय तथा पुरोला की संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इधर अण्डर 21 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में नौगांव की टीम विजेता, मोरी की टीम उप विजेता तथा चिन्यालीसौड़ की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में डुण्डा के नकुल ने बाजी मारी वहीं नौगांव के अमित ने दूसरा तथा भटवाड़ी के अवधेष तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में मोरी की कमला ने प्रथम, चिन्यालीसौड़ की श्वेता ने द्वितीय तथा भटवाड़ी की काजल ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ भटवाड़ी के यशवन्त ने अपने नाम की वहीं नौगांव के कपिल ने दूसरा तथा पुरोला के जगमोहन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में भटवाड़ी की संतोषी ने बाजी मारी वही नौगांव की सोनम ने द्वितीय तथा डुण्डा की शालनी तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, नकद पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, अध्यक्ष जिला युवक समिति आजाद डिमरी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेन्द्र वर्मा, लोकेन्द्र नेगी, संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली, मानेन्द्र राणा, प्रकाश भण्डारी, निर्णायक, सोबन सिंह राणा, राजाराम भट्ट, दीपक सेमवाल, रामेश रावत, सुरेश भण्डारी, दरव्यान भण्डारी, शूरवीर पडियार, उत्तम सिंह नेगी, शूरवीर मार्तोलिया आदि मौजूद थे।

Related Post