Latest News

उत्तरकाशी में बास्केटबाल, बाक्सिंग तथा टेबिल टेनिस की प्रतियोगितायें आयोजित की गई


अन्तर्गत मनेरा स्टेडियम आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आज हैण्डबाॅल, बास्केटबाल, बाक्सिंग तथा टेबिल टेनिस की प्रतियोगितायें आयोजित की गई अण्डर 17 बालक वर्ग की टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में रोहन ने फाइनल में देशराज को मात देकर खिताब अपने नाम किया वहीं देशराज को दूसरा तथा आकाश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी 21 दिसम्बर 2019,खेल महाकुम्भ 2019 के अन्तर्गत मनेरा स्टेडियम आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आज हैण्डबाॅल, बास्केटबाल, बाक्सिंग तथा टेबिल टेनिस की प्रतियोगितायें आयोजित की गई। अण्डर 17 बालक वर्ग की टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में रोहन ने फाइनल में देशराज को मात देकर खिताब अपने नाम किया वहीं देशराज को दूसरा तथा आकाश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं अण्डर 14 बालिका वर्ग की टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में प्रियांजल एवं रिषिका में फाइनल मुकाबला खेला जिसमें प्रियांजली ने रिषिका को मात देकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया वहीं सोनिका को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जबकि बालक वर्ग में आशीष सेमवाल ने प्रदीप को मात देकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया जबकि जय सिंह तीसरे स्थान पर रहा। उधर अण्डर 17 बालक वर्ग के हैण्डबाॅल मुकाबले में प्रशिक्षण शिविर चिन्यालीसौड़ ने चिन्यालीसौड़ को 03 के मुकाबले 06 गोल से हराकर फाइनल मुकाबला जीता वहीं चिन्यालीसौड़ ए की टीम दूसरे तथा मनेरा स्टेडियम की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं अण्डर 14 बालक वर्ग की 34-36 भार वर्ग बाक्सिंग प्रतियोगिता में अक्षत बिष्ट ने प्रथम, गौरव बर्थवाल ने द्वितीय तथा राजा राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं42-44 किलो भार वर्ग में आजाद नेगी ने बाजी मारी जबकि प्रदीप कुमार ने द्वितीय तथा आयुष कुमांई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 44-46 किलो भार वर्ग में हरिओम पंवार ने प्रथम, करन नेगी द्वितीय तथा मंजीत महर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 46-48 किलो भार वर्ग में जितेन्द्र ने बाजी मारी वहीं अंशुमान परमार ने द्वितीय तथा अंशुल पंवार को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, उप क्रीडा अधिकारी निर्माण पंता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लोकेन्द्र नेगी, संदीप राणा, मानेन्द्र राणा, प्रवेश पैन्युली, प्रकाश भण्डारी, खेल प्रशिक्षक ऊषा गुसांई, राकेश कलूड़ा, सुरेन्द्र कुमांई, आरती कलूड़ा, जितेन्द्र सिंह, विनोद, श्रीकांत बडोनी, अनिल, धनेश्वर रावत, सुनील गुसांई, राकेश मिश्रा, विजय सेमवाल, राजकुमार सिंह, महादेब सिंह, कृपालाल, प्रेमलाल आदि मौजूद थे।

Related Post