Latest News

जिलाधिकारी पौड़ी ने पिस्टल से हवाई फायरिंग कर शुभारम्भ किया गया


पौड़ी/दिनांक 22 दिसम्बर 2019,37वीं जिला शूटिंग राइफल प्रतियोगिता का आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पिस्टल से हवाई फायरिंग कर शुभारम्भ किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 22 दिसम्बर 2019,37वीं जिला शूटिंग राइफल प्रतियोगिता का आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पिस्टल से हवाई फायरिंग कर शुभारम्भ किया गया। जिला मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल के कण्डोलिया क्रीड़ा स्थल में आयोजित 03 दिवसीय जिला शूटिंग राइफल प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज पहले दिन प्वांइट 22 बोर राईफल शूटिंग में पुरूष सिविल वर्ग, महिला वर्ग, महिला टैक्नीकल वर्ग, छात्र वर्ग, पुरूष टैक्नीकल वर्ग, सिविल अधिकारी वर्ग, पत्रकार वर्ग तथा पुरूष 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अधिकारियों और कई पेशेवर निशानेबाजों ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय व आस पास के क्षेत्रों से निशानेबाजों ने उत्साह के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिला राइफल एसोसिएशन, पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगता के शुभारंभ के उपरान्त जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने राइफल प्रतियोगिता में लक्ष्य पर निशाना भी साधा। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में शिरकत करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जिले के लिए काफी लाभदायक हैं। इससे न सिर्फ जनपद के युवाओं को बेहतर मंच मिलेगा बल्कि अन्य प्रांतों से भी युवा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे। यह पहल पर्यटन जैसे क्षेत्रों के लिए भी अहम साबित होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 के बाद इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा सका है। किन्तु अब शूंिटंग प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाएगी। इसमें पेशेवर निशानेबाजी के अलावा नये युवाओं को भी प्रतिभाग कराया जाएगा। यही नहीं महिलाओं के लिए भी यह प्रतियोगिता काफी खास होगी। जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में महिलाएं भी अपना निशाने का प्रदर्शन कर सकेंगी। उन्होंने प्रतियोगिता के नियमों पर भी रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि पुरूष सिविल वर्ग में प्वांइट 22 बोर राइफल से शूटिंग की जाएगी, जिससे कि 50 मीटर पर निर्धारित लक्ष्य को निशाना किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत पुरूष सिविल वर्ग, छात्र वर्ग, पुरूष टैक्नीकल वर्ग, सिविल अधिकारी वर्ग, पत्रकार वर्ग एवं पुरूष 60 वर्ष से अधिक उम्र के 15 फायर रखे गये, जबकि महिला वर्ग एवं महिला टैक्नीकल वर्ग के लिए 10 फायर रखे गये। इसके अलावा अन्य औपचारिकताएं एक समान रही। प्रतियोगिता के तहत राइफल के साथ-साथ राइफल, पिस्टल तथा तीरंदाजी की शूटिंग प्रतियोगिताएं भी होंगी। जिला शूटिंग राइफल प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज पहले दिन प्वांइट 22 बोर राईफल शूटिंग प्रतियोगिता के तहत पुरूष सिविल वर्ग मैच में 59 प्रतिभागी, महिला वर्ग में 10, छात्र वर्ग में 34, पुरूष टैक्नीकल वर्ग में 06, सिविल अधिकारी वर्ग में 07, पत्रकार वर्ग में 08 तथा पुरूष 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में 06 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जबकि महिला टैक्नीकल वर्ग में कोई प्रतिभागी शामिल नहीं हुआ। इस मौके पर पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल, उपजिलाधिकारी बारहस्यूं पौड़ी अंशुल सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ0 नरेंद्र कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिंह रावत, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जसपाल सिंह नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र राणा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, एलडीएम नन्द किशोर सहित पत्रकार बन्धु, शिकारी लखपत सिंह भण्डारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Post