Latest News

नवनियुक्त एसएसपी द्वारा किया गया जनपद हरिद्वार का कार्यभार ग्रहण |


आज दिनांक 03.08.2019 को श्री सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस0 महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार का विधिवत कार्यभार ग्रहण करते हुए पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस अधिकारियों एंव समस्त थानाध्यक्ष/ प्रभारी निरीक्षक/शाखा प्रभारी के साथ बैठक की गयी एंव गोष्ठी में मौजूद समस्त थानाध्यक्ष/ प्रभारी निरीक्षक/शाखा प्रभारी का परिचय लेते हुए करते हुए जनपद की भोगौलिक एंव आपराधिक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया|

रिपोर्ट  - 

जनपद में अपराध नियन्त्रण एंव सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाये रखना उनकी प्राथमिकता है एंव जनपद के सभी थानाप्रभारी जनता की समस्यों को सुनते हुए उनका हर सम्भव निराकरण करते हुए जनता के साथ शालीन व्यवहार बनाये रखेंगे किसी भी तहर की लापरवाही एंव अनुशासनहीनता क्षम्य नहीं होगी। एसएसपी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष/ हल्का प्रभारी उ0नि0 नियमित रुप से दिन व रात्रि में अपने -अपने क्षेत्रों में भ्रमण रहते हुए समय- समय पर सघन चैकिंग करायेंगे एंव क्षेत्र में होने वाले छोटे से छोटे अपराध की सूचना पर भी सर्तक दृष्टि रखेंगे एवं तत्काल प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करेंगे एंव बीट आरक्षियों को प्रतिदिन ब्रीफ करते हुए उनके बीट में रवाना करेंगे जिससे बीट आरक्षी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एंव अन्य लाभप्रद सूचनाएं तथा छोटी- छोटी किन्तु महत्वपूर्ण सूचनाएं जिनसे साम्प्रदायिक/ जातिगत/ धर्म विशेष में तनाव एंव कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सूचनाएं एकत्र कर थानाध्यक्ष/ प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया जाये एंव उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाये । प्रत्येक प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष अपने -अपने क्षेत्रों में प्रभावी गश्त व पीकेट लगाते हुए समय-समय पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों का चैकिंग अभियान चलाएंगे एंव रात्रि में थानों पर समुचित संख्या में रिर्जव फोर्स रखेंगे ताकि आक्समिक स्थिति में पर्याप्त फोर्स उपलब्ध रहे । प्रत्येक थानाध्यक्ष /प्रभारी निरीक्षक अपने-अपने थाने के लम्बित अपराधों, वाछिंत अभियुक्तों, मफरुरों, की धरपकड़ हेतु थानास्तर पर टीम बनाकर अभियान चलाते हुए शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे जिसका पर्यवेक्षण सम्बन्धित सर्किल के क्षेत्राधिकारी द्वारा नियमित रुप से किया जायेगा एंव जिसकी समीक्षा एसएसपी महोदय द्वारा आगामी अपराध गोष्ठी में की जायेगी । थानाप्रभारी /प्रभारी निरीक्षक प्रतिदिन अपने कोर्ट पेरोकारों से प्रतिदिन जारी होने वाले सम्मन /वारण्ट की सूचना लेंगे एंव वर्तमान में चलाये जा रहे अभियान के तहत मा0 न्यायालय से प्राप्त सम्मन एंव वारण्टों की अविलम्ब शत प्रतिशत तामिल करना सुनिश्चित करेंगे।

Related Post