Latest News

पिथौरागढ़ जनपद की चारों विधानसभा सीटों के लिए पहले दिन कुल 29 नामांकन


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। जनपद की चारों विधानसभा सीटों के लिए पहले दिन कुल 29 नामांकन पत्र प्रत्याशियों की ओर से लिए गए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 21 जनवरी,2022 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। जनपद की चारों विधानसभा सीटों के लिए पहले दिन कुल 29 नामांकन पत्र प्रत्याशियों की ओर से लिए गए। हालांकि शुक्रवार को केवल पिथौरागढ़ विधानसभा के लिए दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा कराया। नामंकन प्रक्रिया के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र 42-धारचूला में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने 1-1 सेट नामंकन प्रपत्र लिए। विस क्षेत्र 43-डीडीहाट में बीजेपी प्रत्याशी ने एक तथा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने दो सेट नामांकन प्रपत्र लिए। विस क्षेत्र 44-पिथौरागढ़ में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी व दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने 4-4 सेट तथा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने 3 नामांकन सेट लिए। पहले दिन केवल पिथौरागढ़ विधानसभा के लिए कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामंकन पत्र आरओ कार्यलय में जमा किया। जबकि विस क्षेत्र 45-गंगोलीहाट में किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने आज नामांकन पत्र नहीं लिया गया। विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन स्थलों के 100 मीटर के दायरे में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक सुरक्षा बल तैनात किया गया है। नामांकन फॉर्म दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित दो व्यक्ति ही रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं। नामांकन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग सहित पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। आगामी 28 जनवरी तक प्रत्याशी नामंकन कर सकेंगे। 29 जनवरी को नामंकन पत्रों की जांच और 31 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.आशीष चौहान ने रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया में आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए पूरी नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही नामांकन के दौरान कोरोना गाइड लाईन का भी पूरा अनुपालन करने को कहा है।

Related Post