Latest News

पिथौरागढ़ जिला स्तर पर 20 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।


जनपद के 12 से 14 आयु वर्ग के प्रतिभावान खिलाडियों को निखारने के लिए युवा कल्याण, खेल एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से आगामी मार्च महीने में ब्लाक एवं जिला स्तर पर 20 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 21 जनवरी 2022, जनपद के 12 से 14 आयु वर्ग के प्रतिभावान खिलाडियों को निखारने के लिए युवा कल्याण, खेल एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से आगामी मार्च महीने में ब्लाक एवं जिला स्तर पर 20 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु जिला अनुश्रवण समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक खिलाडी का खेल के अनुसार हाईट, वेट और क्षमता की परख करते हुए प्रोफाइल तैयार किया जाए और उसकी प्रतिभा की अच्छी तरह से परख करते हुए खेल प्रशिक्षक के संरक्षण में प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे अपनी प्रतिभा के साथ आगे बढ सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों को चयनित किया जा रहा है उनका प्रफोइल तैयार करें। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी डीएन द्विवेदी ने बताया कि खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान 12 से 14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को 20 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के चार विकासखंडों में अनावासीय प्रशिक्षण होगा, जबकि जनपद स्तर पर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लाक मुनाकोट मे फुटवाल, गंगोलीहाट में एथलेटिक्स, कनालीछीना में वालीबॉल, डीडीहाट में वालीबॉल व एथलेटिक्स तथा जनपद स्तर पर कब्बड्डी का प्रशिक्षण प्रस्तावित किया गया है। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना आदि उपस्थित थे।

Related Post