Latest News

गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर कल शनिवार को निकलेगा नगर कीर्तन


सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के 553 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को सातवां विशाल नगर कीर्तन गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर से दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा ।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

हरिद्वार 27 दिसंबर । सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के 553 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को सातवां विशाल नगर कीर्तन गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर से दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा । नगर कीर्तन की जोरदार तैयारी की जा रही है। यह जानकारी श्री निर्मल संत पुरा के के प्रमुख और दशमेश सेवा समिति हरिद्वार के अध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा ज्वालापुर से शुरू होकर भगत सिंह चौक ,बाबा श्री चंद्राचार्य चौक ,शंकर आश्रम, तहसील ,आर्य नगर चौक, रामनगर ,सिंहद्वार, कृष्णा नगर ,सुखदेव कुटी , दादू बाग ,निर्मल संत पुरा ,सर्राफा बाजार ,चौक बाजार से होता हुआ सती घाट कनखल में तीसरी पातशाही गुरुद्वारा गुरु अमरदास डेरा बाबा दरगाह सिंह में समाप्त होगा। नगर कीर्तन में विभिन्न झांकियां निकाली जाएंगी। साथ ही पंजाब के जालंधर की मशहूर गतका दल ही शामिल होंगे । इसके अलावा बिजली की स्वचालित झांकियां भी शामिल होंगी। बड़ी तादाद में साधु संत और युवा भारत साधु समाज के सदस्य भी नगर कीर्तन में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

Related Post