Latest News

रुद्रप्रयाग में निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने को लेकर बैठक


विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एवं निर्वाचन कार्यों हेतु तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 फरवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एवं निर्वाचन कार्यों हेतु तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के.एस. नगन्याल भी मौजूद रहे। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को कुशलता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि जो दायित्व एवं जिम्मेदारी निर्वाचन कार्य संपादित करने हेतु जिस अधिकारी को दी गई है वह अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ करना सुनिश्चित करें तथा उन्होंने कहा कि विधान सभा निर्वाचन को संपादित करने में दो जटिल समस्याएं हैं जिसमें एक उत्तराखंड की भौगोलिक विषम परिस्थितयां हैं जिसमें मौसम खराब होने की स्थिति में दूरस्थ क्षेत्रों के हिमाच्छादित बूथों में मतदान कराना चुनौती होगी जिसके लिए सभी को पूर्ण तैयारी के साथ अपने कर्तव्यों/दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतदान प्रक्रिया को संपादित कराना है तथा दूसरी चुनौती कोरोना की है जिसके लिए यह आवश्यक है कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी पोलिंग बूथों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों जिसमें सभी बूथों में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था एवं बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथों पर रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो दूरस्थ क्षेत्र के पैदल बूथ हैं उनमें सभी पैदल रास्तों को दुरस्त करने के निर्देश दिए ताकि पोलिंग पार्टियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्राम स्तर पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में उनका पूर्ण सहयोग लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन किया जाए तथा गठित निगरानी टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखते हुए अवैध शराब, पैसों एवं किसी प्रकार के गिफ्ट पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए जिसके लिए उन्होंने पुलिस, आबकारी एवं राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निरंतर चैकिंग अभियान कराने के निर्देश दिए।

Related Post