Latest News

सुरक्षित इंटरनेट दिवस इंटरनेट से इनरनेट की यात्रा स्वामी चिदानन्द सरस्वती


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आज सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर देश के युवाओं हेतु भेजे अपने संदेश में कहा कि वर्तमान समय में दुनिया भर के बच्चे और युवा ऑनलाइन तकनीक से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें सुरक्षित तरीके से इंटरनेट के उपयोग का प्रशिक्षण प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 8 फरवरी। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आज सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर देश के युवाओं हेतु भेजे अपने संदेश में कहा कि वर्तमान समय में दुनिया भर के बच्चे और युवा ऑनलाइन तकनीक से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें सुरक्षित तरीके से इंटरनेट के उपयोग का प्रशिक्षण प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपने संदेश में कहा कि डिजिटलीकरण के इस दौर में इंटरनेट संचार और सूचना प्राप्ति का एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण जरिया है क्योंकि वर्तमान में इंटरनेट सभी की जरूरत बन गया है, ऐसे में यह ध्यान रखना जरूरी है कि बच्चे इंटरनेट का सही उपयोग करें। डिजिटल साक्षरता का आशय उन तमाम तरह के कौशलों से है, जो इंटरनेट का प्रयोग करने और डिजिटल दुनिया के अनुकूल बनने के लिये आवश्यक हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि इंटरनेट संचार हेतु एक अमूल्य उपकरण है और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इंटरनेट की उपलब्धता ने वर्तमान युग में संचार को काफी आसान और सुविधाजनक बना दिया है। इंटरनेट ने दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले उन विद्यार्थियों और युवाओं के लिये भी बेहतर शिक्षा का विकल्प खोल दिया है। जिनके पास अब तक इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं थी उनके लिये भी इंटरनेट शिक्षा अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Related Post