Latest News

रुद्रप्रयाग में जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए


विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मुनज गोयल ने जिला सभागार कार्यालय में बैठक कर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 09 फरवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मुनज गोयल ने जिला सभागार कार्यालय में बैठक कर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में किसी भी प्रकार की ढिलाई एवं शिथिलता न बरती जाए तथा मतदान केंद्रों में जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जानी हैं वह समय से पूर्ण कर ली जाएं जिससे कि निर्वाचन प्रक्रिया सफलता से संपादित किया जा सके। उन्होंने नोडल अधिकारी विद्युत को निर्देश दिए हैं कि मतदान के दिन दोनों विधान सभाओं के सभी मतदान बूथों पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे इसके लिए उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी मतदान कंेद्रों में पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जिन मतदान बूथों में पानी के कनेक्शन नहीं हैं उन बूथों में 1500 लीटर की टैंक की व्यवस्था करते हुए पानी की आपूर्ति सुचारू की जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बैठक में मा. आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में दूरस्थ क्षेत्रों के पैदल बूथों के जहां यदि कोई रास्ते ठीक नहीं हैं तो उन पैदल बूथों के रास्तों को मनरेगा के तहत कार्य करवाते हुए तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें ताकि पोलिंग पार्टियों एवं क्षेत्रीय जनता को पोलिंग बूथांें पर पहुंचने में कोई दिक्कत एवं समस्या न हो। उन्होंने नोडल अधिकारी परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पोलिंग पार्टियों के लिए परिवहन व्यवस्था हेतु ट्रांसपोर्ट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ताकि पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी एवं अव्यवस्था न होने पाए।

Related Post