Latest News

रुद्रप्रयाग में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


जनपद की दोनों विधान सभाओं हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी, व्यय प्रेक्षक मृणाल कुमार दास, पुलिस प्रेक्षक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल व पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 10 फरवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद की दोनों विधान सभाओं हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी, व्यय प्रेक्षक मृणाल कुमार दास, पुलिस प्रेक्षक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल व पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ सतर्कता एवं कुशलता के साथ करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया ठीक प्रकार से संपादित की जा सके। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के पैदल बूथों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं इसके लिए उन्होंने खासकर ऐसे बूथों पर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि पैदल वाले मतदान बूथों में यदि रास्ता खराब है तो उन रास्तों को तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी पोलिंग बूथों में कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न की जाए इसके लिए सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से यह जानकारी प्राप्त कराई जाए कि सभी बूथों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पोलिंग पार्टियों के लिए वाहनों की व्यवस्था हेतु परिवहन प्लान तैयार करते हुए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन पोलिंग स्टेशन में पिछले निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम रहा है उन बूथों में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

Related Post