Latest News

रुद्रप्रयाग में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


आपदा प्रबंधन विभाग व रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा रेडक्राॅस समिति के मूल सिद्धांतों सहित जनपद स्तर पर समिति द्वारा की जा रही गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 19 फरवरी, 2022, आपदा प्रबंधन विभाग व रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा रेडक्राॅस समिति के मूल सिद्धांतों सहित जनपद स्तर पर समिति द्वारा की जा रही गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए रेडक्राॅस के सभी सदस्यों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया गया साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण लेने वाले उपस्थित युवक/युवतियों से गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता और सार्वभौमिकता रेडक्राॅस के 07 मूलभूत सिद्धांत हैं। इसी आधार पर प्रशिक्षण लेते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जाए। इससे पूर्व रेडक्राॅस समिति के सदस्यों ने उनका बैच अलंकृत कर स्वागत किया। रेडक्राॅस समिति के चेयरमैन दीपराज बंगारी ने प्रशिक्षण को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही कोविड-19 के दौरान की गई गतिविधियों सहित जनपद में आपदा के दौरान व शीतलहर, स्वच्छता कार्यक्रम, ब्लड डोनेट शिविर आदि संबंधी जानकारियों को साझा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्व वर्ष 2019 में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके अतिरिक्त कोविड-19 के दौरान जनपद में पहुंचे प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य, क्वारंटीन सेंटरों में व घर-घर जाकर राशन किटों, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण करने सहित दूसरी लहर के समय स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व माॅनीटरिंग आदि गतिविधियों को संपादित किया गया। मास्टर ट्रैनर राजेंद्र रावत ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग जोन-5 में है। उन्होंने कहा कि आपदा के दृष्टिगत जनपद संवदेनशील है। इस तरह के प्रशिक्षण से प्राथमिक स्तर पर काफी लाभ होता है। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व राजकीय महाविद्यालय की डाॅ. दुर्गेश नौटियाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल गुसांई ने आपदा प्रबंधन विभाग व रेडक्राॅस समिति के सभी सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन रेडक्राॅस समिति के राज्य प्रतिनिधि मुंशी चैमियाल व देवेंद्र खत्री ने संयुक्त रूप से किया।

Related Post