Latest News

एक दिवसीय रुद्रप्रयाग जनपद भ्रमण पर पहुंचे शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री


एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत का जनपद आगमन पर अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, केदारनाथ शैला रानी रावत, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जिला कार्यालय में स्वागत किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 14 मई, 2022 , एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत का जनपद आगमन पर अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, केदारनाथ शैला रानी रावत, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जिला कार्यालय में स्वागत किया। इस अवसर पर मा. मंत्री द्वारा केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग व सफलता पूर्वक संचालित करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है तथा आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं की जानी है वह ठीक ढंग से सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी तीर्थ यात्री को कोई परेशानी न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा में किसी तरह की कोई कमी न हो इसके लिए उन्होंने यात्रा मार्ग के हर पड़ाव पर पोर्टेबल आॅक्सीजन सिलेंडर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों की संख्या के आधार पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त दवा रखने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी यात्री को दवा की कोई कमी न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ धाम में यदि किसी तीर्थ यात्री का स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो उसके लिए तत्काल हैली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा किसी भी दशा में अनफिट घोड़े-खच्चरों का यात्रा मार्ग में संचालन न किया जाए तथा रोटेशन के आधार के पर ही घोड़े-खच्चरों का संचालन हो। उन्होंने जल संस्थान को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में यात्रियों के लिए पेयजल की बेहतर सुविधा सुनिश्चित की जाए तथा यदि कोई पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होती है तो उसका मरम्मत कार्य त्वरित गति से किया जाए।

Related Post