Latest News

श्री केदारनाथ धाम में भारी संख्या में दर्शन करने आ रहे यात्रियों को पुलिस प्रशासन द्वारा शायं के समय सोनप्रयाग बैरियर पर रोक दिया


श्री केदारनाथ धाम में भारी संख्या में दर्शन करने आ रहे यात्रियों को पुलिस प्रशासन द्वारा शायं के समय सोनप्रयाग बैरियर पर रोक दिया जा रहा है जिस कारण तीर्थ यात्री गौरीकुंड रात्रि विश्राम हेतु नही पहुंच पा रहे हैं जिस कारण उनके होटल खाली रह रहे हैं |

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 17 मई, 2022, श्री केदारनाथ धाम में भारी संख्या में दर्शन करने आ रहे यात्रियों को पुलिस प्रशासन द्वारा शायं के समय सोनप्रयाग बैरियर पर रोक दिया जा रहा है जिस कारण तीर्थ यात्री गौरीकुंड रात्रि विश्राम हेतु नही पहुंच पा रहे हैं जिस कारण उनके होटल खाली रह रहे हैं तथा उनका व्यवसाय ठीक ढंग से संचालित नहीं हो पा रहा है, यह शिकायत गौरीकुंड व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन को की गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा व्यापारियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत को उक्त समस्या के समाधान हेतु व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत व वह स्वयं गौरीकुंड पहुंचकर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ उक्त समस्या के समाधान के लिए संयुक्त रूप से वार्ता की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि गौरीकुंड के व्यापारियों के हित को देखते हुए सोनप्रयाग बैरियर को शायं 5 बजे से शायं 7 बजे तक गौरीकुंड तक जाने वाले यात्रियों के लिए 02 घंटे के लिए खोल दिया जाएगा ताकि यात्री गौरीकुंड में रात्रि विश्राम कर सकें व क्षेत्रीय व्यापारियों का व्यवसाय ठीक ढंग से संचालित हो सके।

Related Post