Latest News

श्री केदारनाथ यात्रा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश


श्री केदारनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को लेकर केदारनाथ ट्रैक मार्ग पर हर सुविधाएं बढ़ाना प्राथमिकता है। इसके अतिरिक्त इनकी लगातार माॅनीटरिंग की जानी भी आवश्यक है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 20 मई, 2022, श्री केदारनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को लेकर केदारनाथ ट्रैक मार्ग पर हर सुविधाएं बढ़ाना प्राथमिकता है। इसके अतिरिक्त इनकी लगातार माॅनीटरिंग की जानी भी आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग सहित धाम में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की पूर्व में ही तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही 20 जून तक मार्ग में जरूरी सुविधाओं व कार्यों का निरंतर निरीक्षण हेतु प्रतिदिन दो अधिकारियों को तैनात किए गए हैं जिनके द्वारा पैदल मार्ग सहित धाम में की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या के साथ ही अन्य गतिविधियों के कारण कचरा प्रबंधन भी एक चुनौती है जिसे देखते हुए नगर पंचायत, सुलभ संस्था व स्वयं सेवी समूहों की टीम के साथ वृहद सफाई अभियान चलाया गया है, जो भविष्य में समय-समय पर जारी रहेगा। साथ ही यात्रा मार्ग में व्यवसायियों को उनके द्वारा संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों से हो रहे कचरे को एकत्र करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शौचाल, पेयजल आदि व्यवस्थाएं दुरस्त की जा रही हैं।

Related Post