Latest News

ऊखीमठ मेें विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन


अटल आदर्श राजकीय इण्टर कालेज ऊखीमठ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रोहित कुमार पाण्डेय सिविल न्यायालय ऊखीमठ की अध्यक्षता मेें विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 20 मई, 2022, अटल आदर्श राजकीय इण्टर कालेज ऊखीमठ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रोहित कुमार पाण्डेय सिविल न्यायालय ऊखीमठ की अध्यक्षता मेें विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सिविल जज श्री रोहित कुमार पाण्डेय ने वर्तमान में मोबाइल के दुरुप्रयोग से समाज में बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति सचेत करते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी एवं समाज हित में इसका उपयोग करने की सलाह दी। मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी देते हुए छात्रों को 18 वर्ष की उम्र से कम वाहन चलाने की अनुमति नही है एवं वैधानिक लाइसेन्स पर वाहन अधिनियम के तहत वाहन चलाने की सलाह दी। पुलिस द्वारा यातायात नियमों के तहत किये गये चालान का नियम शर्ते, अधिकार एवं चालानी प्रक्रिया की विधि पूर्वक जानकारी दी गयी। ठगो, दलालों से कैसे बचे इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

Related Post