Latest News

रुद्रप्रयाग में यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कार्यालय सभागार में यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 21 अप्रैल, 2022, एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कार्यालय सभागार में यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मा. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि चारधाम यात्रा वर्तमान में अपने चरम में है तथा भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं इसके लिए यह जरूरी है कि केदारनाथ धाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी न हो इसके लिए जिस स्तर पर जो भी व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं वह व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराई जाए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा व परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सरकार द्वारा एक दिन में दर्शन के लिए संख्या निर्धारित की गई है जिसमें यमुनोत्री में 5 हजार गंगोत्री में 8 हजार केदारनाथ में 13 हजार तथा बद्रीनाथ में 16 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की संख्या निर्धारित की गई है तथा इसी के आधार पर ही तीर्थ यात्रियों को दर्शन कराने की व्यवस्था की जाए एवं आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी यात्री को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी अपना फोन स्विच आॅफ नहीं रखेंगे तथा जन प्रतिनिधियों का फोन आने पर फोन को अनिवार्य रूप से रिसीव करेंगे। यदि किन्हीं कारणों से फोन नहीं उठा पाते हैं तो काॅल बैक करना सुनिश्चित करें। तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्या से अवगत कराया जाता है उसको तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Related Post