Latest News

जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक


महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता ने भगवानपुर इण्डस्ट्रियल एरिया, सिडकुल, औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार, औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद आदि से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिला उद्योग मित्र समिति के सम्मुख रखा।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयाजित हुई। बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता ने भगवानपुर इण्डस्ट्रियल एरिया, सिडकुल, औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार, औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद आदि से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिला उद्योग मित्र समिति के सम्मुख रखा। सर्वप्रथम रायपुर लकेशरी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की निकासी के सम्बन्ध में चर्चा हुई, जिस पर अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि इस सम्बन्ध में संशोधित डीपीआर शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित की गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उनकी ओर से एक अनुरोध पत्र शासन को डीपीआर जल्दी स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध मंे प्रेषित करने के निर्देश दिये। शिवगंगा औद्योगिक आस्थान लकेशरी भगवानपुर में औद्योगिक आस्थान के प्रमोटर द्वारा अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं रखरखाव का कार्य पूर्ण न किये जाने का मामला बैठक में सामने आया, जिस पर प्रमोटर्स शिवगंगा इण्डस्ट्रियल इस्टेट के प्रतिनिधि ने बताया कि अनुबन्ध के अनुसार वह अपने हिस्से की 30 प्रतिशत धनराशि देने को तैयार है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम भगवानपुर को निर्देश दिये कि इसमें अब जो भी औपचारिकतायें होनी हैं, उन्हें सोमवार को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में नेशनल हाईवे अथॉरिटी से ग्राम रायपुर से ग्राम चौली तक नाले के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में पूछे जाने पर एन0एच0 के अधिकारियों ने बताया कि इसमें 20 प्रतिशत जमीन जगह-जगह पर काश्तकारों की आ रही है, जिसकी वजह से कार्य नहीं हो पा रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि इस कार्य में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को एक माह में इस प्रकरण का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सिकन्दर भैंसवाला में प्राकृतिक नाले पर अतिक्रमण की वजह से जल भराव की स्थिति पैदा होने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा एक योजना बनाई जा रही है, उस योजना में यह आच्छादित हो जायेगा।

Related Post