Latest News

रुद्रप्रयाग में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद में प्राप्त 03 आवेदनों को स्वीकृत


जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद में प्राप्त 03 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 27 लाख 86 हजार व गैर वाहन मद में प्राप्त 02 आवेदनों को स्वीकृत किया गया|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 मई, 2022, जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद में प्राप्त 03 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 27 लाख 86 हजार व गैर वाहन मद में प्राप्त 02 आवेदनों को स्वीकृत किया गया तथा दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे योजना के अंतर्गत 03 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनका स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वरोजगार हेतु आ रहे आवेदनों की भली-भांति जांच कर आवेदकों को योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने लीड़ बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी बैंक प्रबंधकांे से स्वयं संपर्क कर विभिन्न बैंकांे को भेजे जा रहे आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें, ताकि बेरोजगारों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट के अभ्यर्थियों से कहा कि होटल-रेस्टोरेंट में पर्यटकों के वाहन पार्किंग एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक उनमें रुक सकें। उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट के साथ ही होम स्टे को पारम्परिक शैली से बनाने व उनमें पारम्परिक भोजन परोसने का सुझाव दिया। इस दौरान उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में वाहन मद के साक्षात्कार में संबंधित आवेदको से वाहन, व्यवसायिक व कार्यक्षेत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी भी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए स्वरोजगार इच्छुक लोगों को विभिन्न योजना के तहत अधिक से अधिक स्वरोजगार मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों एवं बंैकर्स को दिए।

Related Post