Latest News

रुद्रप्रयाग के 04 चिकित्सालयों में 51 लोगों के ब्लड ग्रुप की जांच


स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में रक्तदाता पंजीकरण अभियान के तहत ब्लड ग्रुप जांच व्यवस्था वाले 04 चिकित्सालयों में 51 लोगों के ब्लड ग्रुप की जांच कर उन्हें रक्तदाता के रूप में पंजीकृत किया गया। साथ ही हेल्थ एंडवेलनेस सेंटर में आयोजित योग शिविरों में रक्तदान के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक किया गया व स्वैच्छिक रक्तदान की शपथ दिलाई गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 15 जून, 2022, स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में रक्तदाता पंजीकरण अभियान के तहत ब्लड ग्रुप जांच व्यवस्था वाले 04 चिकित्सालयों में 51 लोगों के ब्लड ग्रुप की जांच कर उन्हें रक्तदाता के रूप में पंजीकृत किया गया। साथ ही हेल्थ एंडवेलनेस सेंटर में आयोजित योग शिविरों में रक्तदान के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक किया गया व स्वैच्छिक रक्तदान की शपथ दिलाई गई। मुख्य चिकित्साा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला ने बताया रक्तदाता पंजीकरण अभियान के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अगस्त्यमुनि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में आयोजित ब्लड गु्रप जांच शिविरों में 51 लोगों के ब्लड गु्रप की जांच कर उन्हें रक्तदाता के रूप में पंजीकृत किया गया। वहीं, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हड़ेतीखाल में सीएचओ शिवानी अधिकारी, दुर्गाधार में प्रिति दुवे, भ्यंूता में शिबा जहां, नगरासू में शीला, उछोला में दामिनी, स्यूर में सोनम, बधाणी में संध्या, घिमतोली में सचिन चंदेल, बक्सीर में मोहित, ककोड़ाखाल पूर्णिमा, मयकोटी में चित्रा धनाई, मचकंडी में दिव्या नेगी, तिमली में ज्योति राणा, बडेथ में अमृता, पौडीखाल में प्रियंका, गणेशनगर में हेमवती, जसोली में शिवानी द्वारा योग सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान कम्युनिटि हेल्थ आॅफिसर द्वारा योग के साथ-साथ रक्तदान के महत्व को लेकर ग्रामीणों का जागरूक किया गया। बताया कि रक्तदान से स्वास्थ्य पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता, रक्तदान से जरूरतमंद मरीज को जीवनदन दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने ब्लड गु्रप का ज्ञान होने पर आवश्यकता पड़ने की स्थिति में ब्लड की उपलब्धता आसानी कर जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को बढावा देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ में एक माह तक ब्लड गु्रप की जांच कर लोगों को रक्तदाता के रूप में पंजीकृत किया जा रहा है।

Related Post