Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की संचालित हो रही स्वरोजगार परक योजनाओं की समीक्षा बैठक ली


बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी स्वरोजगार परक से संबंधित योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं का लाभ जनपद के बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए ताकि अधिक से अधिक युवा अपना रोजगार शुरू करते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सके जिससे कि उनकी आर्थिकी को मजबूत किया जा सके।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 जून, 2022, जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की संचालित हो रही स्वरोजगार परक योजनाओं की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी स्वरोजगार परक से संबंधित योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं का लाभ जनपद के बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए ताकि अधिक से अधिक युवा अपना रोजगार शुरू करते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सके जिससे कि उनकी आर्थिकी को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा स्वरोजगार परक योजनाओं का लाभ यथाशीघ्र बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पीएमईजीपी एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग एवं लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इन योजनाओं के अंतर्गत जो भी आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं उन आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र बैंकों को प्रेषित करते हुए तथा संबंधित बैंकों द्वारा उस पर तत्परता से कार्य करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी आवेदन पत्र में अनावश्यक रूप से आपत्ति न लगाई जाए तथा प्राप्त आवेदन पत्रों को शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने पशुपालन, कृषि, उद्योग, समाज कल्याण, डेयरी, मत्स्य, पर्यटन, ग्राम्य विकास आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं से जनपद के बेरोजगार युवाओं एवं क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आईटीआई एवं पाॅलीटैक्निक को भी निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी ट्रैड संचालित हो रहे हैं उनका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद के युवा संबंधित ट्रैडों में उचित प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। इस दिशा में सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजीव गोयल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी, लीड बैंक अधिकारी धन सिंह डुंगरियाल, मुख्य कृषि अधिकारी दीपक पुरोहित सहित आईटीआई एवं पाॅलीटेक्निक के प्रधानार्चा एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Post