Latest News

’’कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पौड़ी सतर्क’’


चिकित्सा विभाग द्वारा नीलकंठ मन्दिर के समीप काली-कमली धर्मशाला में पुण्डरासू में, गंदला पानी में, मौनी बाबा आश्रम में, बागखाल के पास, गरूड़चटृी के पास और लक्ष्मणझूला के पास सात स्थानों पर मेडिकल पोस्ट (चिकित्सा शिविर) स्थापित किये गये हैं तथा लक्ष्मणझूला, पुण्डरासू, नीलकंठ एव बिनक में विभागीय 108 एम्बुलेंस तैनात की गयी है। डाक कांवड़ की होने वाली भीड़ के दृष्टिगत नन्दी गेस्ट हा

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशों के क्रम में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, परिवहन, पेयजल निगम, जिला पंचायत, राजस्व विभाग विद्युत तथा वन विभाग आदि विभागों द्वारा कांवड़ यात्रा को सुगम, व्यवस्थित, सुरक्षित, गतिशील और सहज बनाने के लिए तथा कांवड़ यात्रा को विभिन्न प्रकार से सुविधाजनक बनाने के लिए सामूहिक और विभागीय स्तर पर कार्य किये गये है। चिकित्सा विभाग द्वारा नीलकंठ मन्दिर के समीप काली-कमली धर्मशाला में पुण्डरासू में, गंदला पानी में, मौनी बाबा आश्रम में, बागखाल के पास, गरूड़चटृी के पास और लक्ष्मणझूला के पास सात स्थानों पर मेडिकल पोस्ट (चिकित्सा शिविर) स्थापित किये गये हैं तथा लक्ष्मणझूला, पुण्डरासू, नीलकंठ एव बिनक में विभागीय 108 एम्बुलेंस तैनात की गयी है। डाक कांवड़ की होने वाली भीड़ के दृष्टिगत नन्दी गेस्ट हाउस के पास लोक निर्माण विभाग पार्किग, नंदी गेस्ट हाउस के पास जिला पंचायत पार्किग, नंदी गेस्ट हाउस के पास ग्राम पंचायत पार्किग, नीलकंठ मन्दिर के पास नीलकंठ एसोसिएशन पार्किग, हिन्डालू के पास 06 स्थानों पर अस्थायी पार्किग तथा दवीली इण्टर कालेज के पास अस्थायी पार्किग की व्यवस्था की गयी है। जिला पंचायत द्वारा पीपलकोटी के समीप एक मोबाइल टॉयलेट, नंदी गेस्ट हाउस के समीप एक, जिला पंचायत पार्किंग के समीप दो तथा गरूड़चटृी के समीप एक मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गयी है। पेयजल की व्यवस्था के अन्तर्गत कांवड़ यात्रा हेतु कुल 34 स्टैण्ड पोस्ट यात्रा मार्गों पर स्थापित किये गये है, जिनकी मरम्मत कर सुचारू किया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर 14 हैण्ड पम्प को सुचारू किया जा रहा है। इसके साथ ही हजार लीटर के 04 वाटर टैंकर 04 स्थानों पर तैनात किये गये है तथा 20 मोबाइल टैंकर की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है। उक्त क्षेत्र में पुण्डरासु पेयजल पम्पिंग योजना से पेयजल आपूर्ति की जा रही है तथा पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु 04 जनरेटर की व्यवस्था की गयी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्व0 जगमोहन सिंह नेगी (राज्य राजमार्ग संख्या 09) बैराज से नीलकंठ तक 33 कि0मी0 सड़क मार्ग में गरूड़चटृी, घट्टूघाट, पीपलकोटी और नीलकंठ में 1-1 जे0सी0बी0 मशीन तैनात की गयी है। गरूड़चटृी से परनाफाल के मध्य 03 संवेदनशील स्थानों पर पैराफिट बनाये गये हैं। मोटर मार्ग के किमी0 17,18,22, एवं 25 में क्षतिग्रस्त रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य पूर्ण लिया गया है। किमी0 17 एवं 18 में पैराफिट निर्माण का कार्य किया गया है। मार्ग के किमी0 18 (परना फॉल) में जहां नमी रहती है, टाइल्स का कार्य पूर्ण किया गया है तथा नीलकंठ मन्दिर मार्ग के किमी0 5 में मंदिर के पास इण्टर लॉकिंग टाइल्स का कार्य भी पूरा किया गया है। वन विभाग द्वारा यात्रा मार्ग पर मानव व वन्य जीव संघर्ष रोकने हेतु स्वर्गाश्रम-नीलकंठ पैदल मार्ग व मोटर मार्ग पर 05 गश्ती दल और 01 सचल वाहन दल संसाधनों सहित नियुक्त कर दिये गये हैं।

Related Post