Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व तथा प्रकृति संरक्षण से जोड़ने का आह्वान किया।


बीजीआर कैंपस पौड़ी में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व तथा प्रकृति संरक्षण से जोड़ने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को पठन-पठन परीक्षा की तैयारियों, जीवन के उद्देश्यों, लक्ष्यों आदि के बारे में बताते हुए उत्साह वर्धन किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 16 जुलाई, 2022, बीजीआर कैंपस पौड़ी में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व तथा प्रकृति संरक्षण से जोड़ने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को पठन-पठन परीक्षा की तैयारियों, जीवन के उद्देश्यों, लक्ष्यों आदि के बारे में बताते हुए उत्साह वर्धन किया। साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण में सभी को इस पर्व में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने व दूसरे लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं के विचारों को भी सुना तथा प्रश्न-उत्तर के ओपन सेसन के माध्यम से उनके विचारों को भी सुना। उन्होंने छात्रों द्वारा उठाए गए प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी किया। जिलाधिकारी ने एक शिक्षक की भांति तथा एक मार्गदर्शक की भांति अपने जीवन के पिछले अनुभव व देश दुनिया के प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को अनुशासन में रहने, अपने आसपास साफ-सफाई बरतने, प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण करने, वृक्ष और वन्य जीवों का संरक्षण करने के साथ ही समाज में एक बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्मार्ट पठन-पाठन की बारीकियों को बताया तथा छात्र-छात्राओं को महत्वकांक्षी और लक्ष्य की परिभाषा बताते हुए लक्ष्यों की पूर्ति तथा सिविल सर्विसेज जैसी सेवाओं के अनुसार तैयारी करने तथा स्मार्ट पढ़ाई करने के बारे में बारीकी से अवगत कराया। उन्होंने बेहतर संचालन करने वाले छात्र कुंज व छात्रा दीपशिखा की तारीफ करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में तथा समाज में होने वाले विभिन्न आयोजनों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने को कहा। जिससे उनकी प्राकृतिक क्षमता का पता चल सके और अपनी क्षमता के प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हुए जीवन में नई ऊंचाइयां हांसिल कर सके। जिलाधिकारी ने इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पेंटिंग तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के स्टाफ को हरेला पर्व पर कम से कम एक-एक वृक्ष लगाने तथा उसकी नियमित देखभाल करते हुए प्रकृति के संरक्षण में योगदान करने की अपील की। इसके अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा 500 से अधिक बीज बम बनाए गये तथा उन्हें जंगलों में फैंका गया, जिसका बेहतर परिणाम देखने को भी मिला। इस अवसर पर प्रो0 ए0 के0 डोबरियाल ने छात्र-छात्राओं को कहा कि अपने घर के आसपास एक-एक पौध जरूर लगाएं तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो मनुष्य भी स्वस्थ रहेगा।

Related Post