Latest News

पौड़ी में वर्चुअल टेबल टॉप एर्क्साईज मीटिंग आयोजित की गयी।


जिला सभागार पौड़ी में जनपद के समस्त आईआरएस (इन्सीडेन्ट रिस्पॉण्ड सिस्टम) से जुड़े विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के द्वारा वर्चुअल टेबल टॉप एर्क्साईज मीटिंग आयोजित की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 21 जुलाई, 2022, जिला सभागार पौड़ी में जनपद के समस्त आईआरएस (इन्सीडेन्ट रिस्पॉण्ड सिस्टम) से जुड़े विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के द्वारा वर्चुअल टेबल टॉप एर्क्साईज मीटिंग आयोजित की गयी। एनडीआरएफ के उप-कमाण्डेन्ट रवि बदानी(आईटीबीपी) ने जनपद आईआरएस के सभी सदस्यों से आपदा से निपटने के लिए संसाधनों की उपलब्धता व उनकी कार्यक्षमता और आवश्यकता तथा आपदा के समय त्वरित और प्रभावशाली प्रतिक्रिया की क्षमता के बारें में जानकारी ली तथा आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान तथा आपदा आने के बाद आईआरएस सदस्यों के कर्तव्यों, तौर-तरीकों और भूमिका के बारें में अवगत कराया। उन्होने कहा कि आपदा प्रबन्धन में स्थानीय स्तर पर समुदाय, समाज सेवी संगठनों, स्वंयसेवी संस्थाओं, एनसीसी, स्काउट गाइड, स्वंय सेवकों, मीडिया, स्थानीय पंचायतों व निकायों इत्यादी की न केवल अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें बल्कि उन्हे लक्षित प्रशिक्षण के माध्यम से आपदा से निपटने को अधिक से अधिक कारगर और प्रभावी भी बनाया जाय। उप-कमाण्डेण्ट आईटीबीपी ने कहा कि आपदा प्रबंन्धन की कामयाबी गोल्डन हॉवर (स्वर्णिम घण्टा) में की जाने वाली प्रतिक्रिया के रुप में ही देखी जाती है तथा गोल्डन हावर में तीव्र, प्रभावी और कारगर प्रतिक्रिया तभी सम्भव होगी जब आईआरएस के सभी सदस्य प्रशिक्षित हों, उनकों अपने दायित्वों का भलिभॉति ज्ञान हो। कहा कि प्रत्येक सैक्शन के पास आपदा से निपटने के लिए संसाधन मौजूद हो अथवा आवश्यकता पड़ने पर वह संसाधन उपलब्ध हो पाये तथा इसके लिए सभी का आपस में बेहतर समन्वय होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि जनपद में भूकंप थीम पर केन्द्रित शीघ्र ही एक राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा जिसमें एक ओर जनपद की आपदा प्रबंन्धन से जुड़ी क्षमताएं परखी जायेगी दूसरा जहॉ पर सुधार की आवश्यकता लगेगी उसको दूर करवाया जायेगा।

Related Post