Latest News

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग परीक्षा की लिखित परीक्षा


उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह ग) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 27, 28 एवं 29 अप्रैल, 2024 को सम्पन कराई जाएगी।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

उत्तरकाशी, 25अप्रैल 2024, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह ग) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 27, 28 एवं 29 अप्रैल, 2024 को सम्पन कराई जाएगी। जिसे देखते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट डुंडा एवं भटवाड़ी नवाज़िश खलीक ने अपने क्षेत्र में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में द.प्र.सं. की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किये हैं। उक्त परीक्षा सब डिविजन डुण्डा एवं भटवाड़ी के .इ.का. नेताला, स्व. घनश्यामानन्द स.वि.म.उ. .वि. लक्षेश्वर, आ.उ.रा.बा.इ. का. उत्तरकाशी, बाजोरिया शि.संस्थान कोटबंगला, गोस्वामी गणेशदत्त इ.का उत्तरकाशी,स्व. लाखाराम सजवाण रा.इं.का डुण्डा, रा.आ.इं.का मातली, रा.इ. का.मानपुर, रा.पॉलीटेक्निक उत्तरकाशी,रा.इ.का.गंगोरी, रा.स्ता.महा.वि.सरस्वती विद्या मन्दिर इ.का.ज्योतिपुरम तिलोथ, रा.इ.का.जोशियाड़ा कोटियालगांव, श्रीमती मंजीरा देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिटाणू डुंडा,मसीह दिलासा उत्तरकाशी परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा के सफल एवं शान्तिपूर्ण के लिए द.प्र.सं. की धारा-144 के प्रतिबंध दिनांक 27, 28 एवं 29 अप्रैल, 2024 तक उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर परिधि के अन्तर्गत लागू रहेंगे ।

Related Post