Latest News

विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित


आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत यूपीसीएल/टीएचडीसी के संयुक्त तत्वाधान में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पावर / 2047 के तहत विकास भवन सभागार में मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 29 जुलाई, 2022, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत यूपीसीएल/टीएचडीसी के संयुक्त तत्वाधान में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पावर / 2047 के तहत विकास भवन सभागार में मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में मा. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो अगस्त, 2023 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य आजादी की लड़ाई में जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है तथा आने वाली पीढ़ी को उसके महत्व को बताते हुए उनमें देश के प्रति त्याग और बलिदान की भावना जागृत करना है। इसी के तहत विभिन्न विभागों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में आज भारत अग्रसर हो रहा है तथा हर घर में विद्युत पहुंचाने का कार्य मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत के बिना एक क्षण भी नहीं रहा जा सकता है तथा हर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी विधान सभा क्षेत्रों में कोई भी गांव विद्युतीकरण से वंचित नहीं है तथा सभी गांवों में बिजली उपलब्ध हो चुकी है। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी परिवार में किन्हीं कारणों से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया है तो उनमें शीर्ष प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करना सुनिश्चित कराया जाए तथा कोई भी परिवार विद्युत से वंचित न रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है जो राज्य में ही नहीं पूरे देश के लिए विद्युत उत्पादन कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा ऊजा के संरक्षण के लिए नए आयाम को विकसित कर ऊर्जा के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मनोज कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 से 30 जुलाई, 2022 तक पूरे देश में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जनपद में विकास भवन सभागार एवं खंड विकास कार्यालय अगस्त्यमुनि में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सौभाग्य योजना के तहत 18 महीने के समय में 2 करोड़ 86 लाख घरों में बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा विद्युतीकरण अभियान है।

Related Post