Latest News

पठालीधार, बसुकेदार में तहसील दिवस का आयोजन किया


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार, बसुकेदार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 53 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 02 अगस्त, 2022 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार, बसुकेदार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 53 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत डांगी ने मोटर मार्ग सिलौड बैण्ड के समीप नाली बन्द होने पर भैरव गधेरा का पानी खेतो पर आने से फसल नुकसान के संबंध के शिकायत दर्ज की। श्रीमती रिहाना बेगम तथा श्रीमती आशिया बेगम ग्राम डांगी ने प्रधानमंत्री आवास चाहने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। श्री बांकी लाल ग्राम सिनघाटा द्वारा आवासीय मकान का पुश्ता ढहने की शिकायत दर्ज करते हुए पुश्ता निर्माण की मांग की। ग्राम भुनालगांव निवासी श्रीमती इन्द्रा देवी ने आर्थिक सहायता के संबंध में, श्रीमती पीरन वेगम ग्राम डांगी ने खेतों में बरसाती पानी आने से फसल नुकसान होने तथा वहां पर नहर बनवाने के सम्बन्ध प्रार्थना पत्र दिया।

Related Post