Latest News

रुद्रप्रयागअगस्त्यमुनि के पोषण माह 2022 का आयोजन 335 आंगनवाडी केन्द्रों पर किया गया।


राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण माह 2022 का आयोजन बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत संचालित सभी 335 आंगनवाडी केन्द्रों पर किया गया। माह अंतर्गत आगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों तथा उनके अभिभावको द्वारा ग्राम स्तर पर पोषण रैलियाँ निकाली गयी। पोषण रैली के माध्यम से जनसमुदाय को पोषण के पाँच सूत्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषक तत्वों से संबंधित जानकारी दी गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 07 सितम्बर, 2022, दिनांक 07 सितम्बर, 2022 को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण माह 2022 का आयोजन बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत संचालित सभी 335 आंगनवाडी केन्द्रों पर किया गया। माह अंतर्गत आगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों तथा उनके अभिभावको द्वारा ग्राम स्तर पर पोषण रैलियाँ निकाली गयी। पोषण रैली के माध्यम से जनसमुदाय को पोषण के पाँच सूत्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषक तत्वों से संबंधित जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त 06 माह से 05 वर्ष तक के समस्त पंजीकृत लाभार्थियों हेतु स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके तहत पंजीकृत लाभार्थियों का वजन लिया गया, उनके टीकाकरण की जॉच की गयी, आंगनवाड़ी केन्द्र पर नियमित उपस्थिति, व्यक्तिगत स्वच्छता इत्यादि मानको के आधार पर लाभार्थियों को अंक प्रदान किये गये। इन गतिविधियों के दौरान क्षेत्रीय सुपरवाइजर सुधा बंगवाल, पुष्पा खत्री तथा देवेश्वरी कुंवर अपने अपने सेक्टर के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित रही।

Related Post