Latest News

रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की आरओपी में स्वीकृत गतिविधियों पर चर्चा


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की आरओपी में स्वीकृत गतिविधियों पर चर्चा की गई व स्वीकृत बजट का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए हैं|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 सितंबर, 2022, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की आरओपी में स्वीकृत गतिविधियों पर चर्चा की गई व स्वीकृत बजट का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए हैं कि इस योजना के तहत जो भी कार्यक्रम एवं गतिविधियां संचालित की जा रही हैं उनका उचित ढंग से संपादित सुनिश्चित किया जाए तथा चिकित्सा में आने वाले व्यक्तियों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद के लिए 1704.96 लाख का बजट स्वीकृत होने व स्वीकृति के सापेक्ष होने वाली वार्षिक गतिविधियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा आरओपी में स्वीकृत गतिविधि का निर्धारित समयसीमा में क्रियान्वयन करने, अनटाइड फंड में स्वीकृत बजट का मांग के अनुरूप समुचित उपयोग करने के साथ-साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आरओपी का गहन अध्ययन कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि आशा कार्यकत्री व आशा फेसिलिटेटर के अपने क्षेत्र में निवासरत होना सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक आशा व आशा फेसिलिटेटर का सत्यापन करने के निर्देश दिए, कहा कि विभाग आशा कार्यकत्री व आशा फेसिलिटेटर की क्षेत्र में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी करें व क्षेत्र में अनुपस्थिति रहने वालों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य उपकेंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को इंटरनेट व्यवस्था से जोड़ने व वहां बिजली व पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने, जनपद में आशा कार्यकत्री के खाली एक पद पर एक सप्ताह में चयन प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वान की खराब इंटरनेट व्यवस्था को सुधारने के लिए एनआईसी को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

Related Post