Latest News

रुद्रप्रयाग में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक


अगस्तमुनि एवं ऊखीमठ को निर्देश दिए हैं कि कूड़ा निस्तारण के लिए बनाए जा रहे ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए जो भूमि चिन्हित की गई है उसको वन भूमि स्थानांतरण के संबंध में जो भी कार्यवाही की जानी है उसे एक सप्ताह के भीतर आपत्तियों का निराकरण करते हुए वन भूमि स्थानांतरण प्रकरणों को आॅनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 सितंबर, 2022, गंगा नदी एवं इसकी प्रमुख नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा उनकी बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चत किए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को गंगा के साथ-साथ जनपद में अवस्थित नदियों को स्वच्छ एवं साफ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों में किसी भी दशा में कूड़ा न जाए इसके लिए जनपद में अवस्थित घाटों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि नदियों के संवर्धन एवं सरंक्षण के लिए नदियों के किनारे वृहद वृक्षारोपण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर पालिका नगर पंचायतों एवं जिला पंचायत को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं जिन व्यक्तियों द्वारा नदी में कूड़ा डाला जाता है उनका चालान करते हुए उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत तिलवाड़ा, अगस्तमुनि एवं ऊखीमठ को निर्देश दिए हैं कि कूड़ा निस्तारण के लिए बनाए जा रहे ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए जो भूमि चिन्हित की गई है उसको वन भूमि स्थानांतरण के संबंध में जो भी कार्यवाही की जानी है उसे एक सप्ताह के भीतर आपत्तियों का निराकरण करते हुए वन भूमि स्थानांतरण प्रकरणों को आॅनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।

Related Post