Latest News

गांधी समाधि पर एक दिवसीय उपवास करेगे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी


अपने शिष्यों अनिल यादव,डॉ अरविंद अकेला,योगी सरोजनाथ आदि को लगातार को सर तन से जुदा करने की इस्लामिक जिहादियों की धमकी और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वयं को खुलकर हिन्दू विरोधी व जिहाद समर्थक घोषित करने से व्यथित शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज तथाकथित राष्ट्रपिता गाँधी की समाधि पर 20 सितम्बर 2022 को अकेले एक दिवसीय उपवास रखेंगे।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

अपने शिष्यों अनिल यादव,डॉ अरविंद अकेला,योगी सरोजनाथ आदि को लगातार को सर तन से जुदा करने की इस्लामिक जिहादियों की धमकी और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वयं को खुलकर हिन्दू विरोधी व जिहाद समर्थक घोषित करने से व्यथित शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज तथाकथित राष्ट्रपिता गाँधी की समाधि पर 20 सितम्बर 2022 को अकेले एक दिवसीय उपवास रखेंगे। एक वीडियो और प्रेस विज्ञप्ति जारी करके महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज में कहा कि आज जितना इस्लामिक जिहादियों द्वारा जितना अत्याचार हिन्दुओ पर किया जा रहा है वो अवर्णनीय है।बहुत ही सुनियोजित तरीके से हर दिन इस्लाम के जिहादी किसी ना किसी हिन्दू की हत्या करते हैं और प्रतिवर्ष लाखों हिन्दू बेटियों को बर्बाद कर देते हैं।जो मुल्ला मौलवी मौलाना जिहादियों को इन कार्यो के लिये खुलेआम प्रोत्साहित करते हैं, उनकी ओर कभी भी कोई उंगली इस देश मे नहीं उठती और कोई हिन्दू यदि अपने लोगो को आत्मरक्षा के लिये कहता है तो उसे जेल में ठूस दिया जाता है।देश मे हिन्दुओ की दुर्दशा के पीछे उस गाँधी की विचारधारा है जो आज हर राजनेता का वैचारिक आदर्श बन चुका है।वस्तुतः आज गाँधी को ही हिन्दू के विनाश का जिम्मेदार समझते हुए वो गाँधी की प्रतिमा पर एक दिन का उपवास रख कर गाँधी के अनुयायियों का ध्यान जोर कत्ल होते हिन्दुओ की ओर दिलाने जा रहे हैं। अपने अकेले जाने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि जिहादियों को खुश करने के लिये पुलिस के अधिकारी उन पर और उनके साथियों पर झूठा मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज सकते हैं जहाँ पर उनकी हत्या बहुत आसानी से की जा सकती है।पुलिस कोई झूठा केस ना बनाये,इसके लिये ही वो बिल्कुल अकेले जाकर उपवास करेंगे।

Related Post