Latest News

रुद्रप्रयाग जनपद में वृहद स्तर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।


जनपद स्तर पर गतिमान स्वच्छता सेवा पखवाडे के तहत दैनिक क्रियाकलापों की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर नियमानुसार चालान एवं नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 सितंबर, 2022, माननीय उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में वृहद स्तर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जनपद स्तर पर गतिमान स्वच्छता सेवा पखवाडे के तहत दैनिक क्रियाकलापों की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर नियमानुसार चालान एवं नोटिस जारी किए जा रहे हैं। मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पंचायत तिलवाड़ा के कर्मचारियों ने स्थानीय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए चालान किए। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत चार व्यवसायियों का प्लास्टिक पाॅलीथीन व कूड़ा फैलाने पर 500-500 रुपए का चालान किया गया। बताया कि बीते अप्रैल से अगस्त तक सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने पर 34 दुकानदारों के चालान करते हुए कुल 5700 रुपए की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूल की गई है जबकि 5 लोगों पर कूड़ा फैलाने पर कार्यवाही करते हुए 1200 रुपए की धनराशि वसूली गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related Post