Latest News

रुद्रप्रयाग में केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 सितंबर, 2022, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में देर से पहुंचने पर यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. भरत कुमार का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति लिए मुख्यालय न छोडें अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में बताया गया कि जिला योजना के तहत अवमुक्त 2845 लाख रुपए की धनराशि के सापेक्ष माह सितंबर तक 1048 लाख रुपए व्यय किए गए जो कि अवमुक्त धनराशि का 36 प्रतिशत है। राज्य सेक्टर योजना के अवमुक्त 2698 लाख रुपए के सापेक्ष 1966 लाख रुपए व्यय किए जा चुके हैं जो कि अवमुक्त धनराशि का 72 प्रतिशत है। जबकि केंद्र पोषित योजना के तहत अवमुक्त 8043 लाख में से 7777 लाख रुपए का व्यय कर 96 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि एसडीआरएफ हेड के तहत जिले के स्कूल स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत उपकरण व पोल, पंचायत घर, आंगनबाड़ी केंद्र समेत अन्य संस्थानों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता जारी किया जाना तय हुआ है। उन्होंने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, पंचायत, विद्युत समेत अन्य विभागों को प्राथमिकता के साथ सर्वे कर मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले के अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाए ताकि विभागों की योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने किसान हितों से जुड़े विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि केसीसी आवेदनों को बैंकर्स के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि योजनाओं के तहत निर्माणाधीन कार्यों पर निगरानी रखने एवं संबंधित कर्मचारियों को मौके पर स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्यों की हर चरण पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर पुख्ता रिपोर्ट तैयार की जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में छात्र-छात्राओं की नियमित निगरानी करने सहित रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि शिक्षा विभाग का लक्ष्य होना चाहिए कि विद्यालयों में नियमित तौर पर बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अर्थ एवं संख्याधिकारी दीपक भट्ट, उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि जे.एस. रावत, कृषि अधिकारी दीपक पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बत्र्वाल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग हितेश पाल सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Post