Latest News

हरिद्वार महिला महाविद्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर मनन


महिला महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित विभाग द्वारा आज महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर मनन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पैरेंट बॉडी के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री ने गांधी जी के अहिंसा परमो धर्म सिद्धांत के बारे बताया |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार महिला महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित विभाग द्वारा आज महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर मनन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पैरेंट बॉडी के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री ने गांधी जी के अहिंसा परमो धर्म सिद्धांत के बारे बताया तथा ये कहा कि गांधी जी की तरह ही हमको भी अपने लक्ष्य के लिए अडिग रहना चाहिए, कॉलेज सचिव डॉक्टर वीना शास्त्री जी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके जैसा कर्तव्यनिष्ठ इंसान होना कठिन ही है ,इस अवसर पर बी एस सी., बी कॉम, बी बी ए की छात्राओं ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर वाणिज्य विभाग से डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता कुमारी दीप्ति , सपना, ग्रह विज्ञान विभाग से डॉक्टर शैलजा , डॉक्टर मानसी, एकता, कुमारी रानी, कुमारी पारुल, फैशन डिजाइनिंग विभाग की चेतना, संगीत विभाग से मोनिका शर्मा, डॉक्टर श्वेता सरन , प्रदीप महाराज, पॉलिटिकल साइंस विभाग से डॉक्टर अनुराधा अन्य में सविता, सावन लखेड़ा, गजेन्द्र सिंह, इंदरपाल, रेखा, बाला, गीता, महावीर, राम, आदि उपस्थित रहे।

Related Post