Latest News

उत्तरकाशी कफनौल महिला मंगल दल द्वारा पारम्परिक पोशाक में लोक नृत्य


जिले के सबसे बड़े नौगांव ब्लाक में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कफनौल महिला मंगल दल द्वारा पारम्परिक पोशाक में लोक नृत्य प्रस्तुत कर एक साल नई मिसाल की खुशी मनाई। इस अवसर पर विभिन्न रेखीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से विभागों की जन उपयोगी योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जनता से साझा की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी /नौगांव 30 मार्च 2023, जिले के सबसे बड़े नौगांव ब्लाक में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कफनौल महिला मंगल दल द्वारा पारम्परिक पोशाक में लोक नृत्य प्रस्तुत कर एक साल नई मिसाल की खुशी मनाई। इस अवसर पर विभिन्न रेखीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से विभागों की जन उपयोगी योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जनता से साझा की गई। तथा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विकास खंड नौगांव में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 6 विकलांग प्रमाण पत्र व 37 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बाल विकास विभाग ने एक मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की।उद्यान विभाग द्वारा 15 बागवानों को उद्यान कार्ड तथा 7 लाभार्थियों को सब्जी बीज वितरण किए। डेयरी विकास विभाग द्वारा 30 निशुल्क लेक्टोमीटर वितरित किए गये।पशुपालन विभाग द्वारा 40 पशुपालकों को दवा वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 36 किसानों को पारिवारिक योजना के आवेदन पत्र वितरित किए गए। पंचायत राज विभाग द्वारा 14 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई ।होम्योपैथिक विभाग द्वारा 60 मरीजों को दवा वितरित की गई।समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग के 9 आवेदन पत्र जमा किए।कृषि विभाग द्वारा 40 कृषकों को कृषि यंत्र वितरित किए।आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 44 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।-ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दो स्वयं सहायता समूह को सीसीएल के चेक व 10 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किए गए। वहीं शिविर में मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जन समस्याएं सुनी। और संबंधित विभाग को जन समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश दिए।

Related Post