Latest News

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी। हरषित महतारी, मुनि मन हारी, अद्भुत रूप बिचारी ॥


श्रीराम जन्मभूमि परिसर, कनक भवन व अयोध्या के सभी मठ-मंदिरों में भगवान श्रीरामलला का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया, जिसका लाइव प्रसारण श्रीराम जन्मभूमि परिसर व कनक भवन में दूरदर्शन, आकाशवाणी के द्वारा किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अयोध्या 30 मार्च 2023, श्रीराम जन्मभूमि परिसर, कनक भवन व अयोध्या के सभी मठ-मंदिरों में भगवान श्रीरामलला का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया, जिसका लाइव प्रसारण श्रीराम जन्मभूमि परिसर व कनक भवन में दूरदर्शन, आकाशवाणी के द्वारा किया गया। अन्य सभी चैनल ने भी दूरदर्शन के सहयोग से भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। स्थानीय स्तर पर सूचना विभाग एवं नगर निगम द्वारा प्रमुख स्थलों पर डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर फिक्स एलईडी, अस्थायी एलईडी बोर्ड व एलईडी बैन के माध्यम से जनमानस एवं आने वाले श्रद्वालुओं को पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया। अयोध्या में बड़ी संख्या दूर-दराज से श्रद्वालु एवं भक्तगण भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के कार्यक्रम को देखने के लिए आये हुये है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने श्रद्वालुओं एवं भक्तगणों को हर प्रकार की नागरिक सुविधायें प्रदान कर रही है। कोई भी घटना न हो उसके लिए पुलिस विभाग द्वारा एवं जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था के तहत हर प्रमुख स्थलों एवं चैराहों पर पुलिस एवं मजिस्टेªट तैनात कर रखे है। सभी अधिकारी और ड्युटी पर तैनात कर्मचारी अपने-अपने ड्युटी स्थान पर मुस्तैद थे तथा श्रद्वालुओं का भीड़ का आना एवं पंक्तिबद्व होकर दर्शन करना, स्नान करना और अपने ईष्टदेव भगवान राम और हनुमान जी का दर्शन करना प्रमुख रहा। किसी भी स्थान पर अत्याधिक भीड़ होने पर भीड़ को आवश्यकतानुसार डायवर्जन करने के प्लान पर भी जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है।

Related Post