Latest News

रुद्रप्रयाग में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा


जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 01 जुलाई, 2023 जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के अभियान को सफल बनाने के लिए इस वर्ष अभियान की थीम ‘‘पेयजल के लिए स्रोत स्थिरता‘‘ निर्धारित की गई है। उन्होंने अधिकारियों को जनपद में स्थित सभी जल संरचनाओं की गणना करते हुए वैज्ञानिक तरीके से इनवैंटरी बनाने के साथ ही इसकी जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जनपद में जल शक्ति केंद्रों की स्थापना की जानी है। उन्होंने अधिकारियों को जल संरक्षण एवं वर्ष जल के संचयन के लिए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का रख-रखाव व निर्माण तथा जल संरक्षण के अन्य उपायों जैसे रिचार्ज गड्ढों, चैक डैम, तालाबों आदि का निर्माण, पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण व संवर्द्धन, नदियों एवं गधेरों के पुर्नीजीवीकरण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही अमृत सरोवरों का निर्माण आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Post