आधार कार्डों को अद्यतन एवं पंजीकरण हेतु विशेष शिविर ‘‘अपणु आधार‘‘ का आयोजन


जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद के विद्यार्थियों के आधार कार्डों को अद्यतन एवं पंजीकरण हेतु विशेष शिविर ‘‘अपणु आधार‘‘ का आयोजन किया गया था। रोस्टरवार आयोजित किए गए इन शिविरों की अवधि पूर्ण होने के बाद पुनः रोस्टर तैयार किया गया है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 18 सितंबर, 2023 जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद के विद्यार्थियों के आधार कार्डों को अद्यतन एवं पंजीकरण हेतु विशेष शिविर ‘‘अपणु आधार‘‘ का आयोजन किया गया था। रोस्टरवार आयोजित किए गए इन शिविरों की अवधि पूर्ण होने के बाद पुनः रोस्टर तैयार किया गया है। अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में विगत माह जनपद के विद्यार्थियों के आधार कार्ड अद्यतन एवं पंजीकरण किए जाने हेतु विभिन्न विद्यालयों में अपणु आधार बनाए जाने हेतु विशेष शिविर आयोजित किए गए थे जिनमें संबंधित क्षेत्र के विद्यार्थियों द्वारा अपने आधार कार्ड बनाए गए। उन्होंने बताया कि उक्त शिविरों के पुनः आयोजन हेतु रोस्टर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि आधार पंजीकरण व अद्यतन की कार्यवाही से संबंधित जानकारी हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के मोबाइल नंबर 8476963028 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में छात्रों को महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो सके। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत ने अवगत कराया कि अब तक 37 विद्यालयों में आयोजित अपणु आधार शिविर के दौरान कुल 1254 विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज से पुनः उक्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रा.उ.प्रा.वि. जगोठ व राइका. टैंठी के अतंर्गत विभिन्न विद्यालयों में अपणु आधार शिविर का आयोजन किया गया। 19 सितंबर को राइका. गणेशनगर के अंतर्गत, 20 सितंबर को राइका. चंद्रनगर व ग्वेफड़ में, 21 सितंबर को राइका. पीड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 22 सितंबर को राइका. स्वीली-सेम, 25 को राइका जयंती, 26 सितंबर को राइका कैलाश बांगर, 27 को राप्रा.वि. गैंठाणा तथा 29 सितंबर, 2023 को राइका. मयाली में अपणु आधार बनाए जाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 67 नोडल केंद्र बनाए गए हैं जिनके अंतर्गत आने वाले निकटवर्ती विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे।

Related Post