Latest News

पूरे विश्व में फहरेगी सनातन की पताका : श्रीमहंत रविंद्रपुरी


अखिल भारतीय सनातन परिषद की बैठक पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में आयोजित की गई। जिसमें सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार बत्रा को सनातन परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार , फरवरी 19, अखिल भारतीय सनातन परिषद की बैठक पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में आयोजित की गई। जिसमें सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार बत्रा को सनातन परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। अखिल भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने आज प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा को यह अहम जिम्मेदारी प्रदान करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा। श्रींमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने बधाई देते हुए प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा के बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में उनके सराहनीय कार्यों व सनातन प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. एस के बत्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत करते हुए पुष्प गुच्छ भेंटकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और सनातन को मजबूत करने के लिए अखिल भारतीय सनातन परिषद का गठन किया गया था। जो अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी विस्तार ले रही है। देश विदेशों में सनातन धर्म के के प्रचार प्रसार के लिए परिषद काम कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और सनातन को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सनातन की पताका फहराया जाएगा। इसके लिए पूरी निष्ठा कर्मठता से कार्य किया जाएगा।

Related Post