Latest News

उत्तरकाशी में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन


उत्तरकाशी में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करने के साथ ही मनेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गीत लाँच किया गया|

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

उत्तरकाशी 25 फरवरी 2024, मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करने के साथ ही मनेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गीत लाँच किया गया| मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु कलक्ट्रेट परिसर से क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड़ मुख्य बाजार होते हुए ज्ञानसू, बड़ेथी बैंड तथा तत्पश्चात मनेरा स्टेडियम में जाकर सम्पन्न हुई। क्रॉस कंट्री दौड़ में सैकडों प्रतिभागियों ने भाग लिया। क्रॉस कंट्री में पुरुष वर्ग में गब्बर सिंह नेगी- एस डी आर एफ प्रथम, उपेंद्र चौहान पी आर डी द्वितीय तथा विजय प्रताप भंडारी युवा कल्याण अधिकारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में प्रीति रावत -पुलिस फायर सर्विस  ने प्रथम,भारती फायर सर्विस द्वितीय तथा स्नेहा उनियाल फायर सर्विस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजेता प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किये गए। क्रॉस कंट्री दौड़ के समापन पर मनेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने का आह्वान  किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों को  मतदान की शपथ दिलाई और अन्य मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम में भारत स्काउट्स गाइड्स के द्वारा हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया। मनेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में  स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने मतदाता जागरूकता हेतु सूचना विभाग उत्तरकाशी द्वारा तैयार किये गए और लोकगायक नवीन कठैत द्वारा स्वरबद्ध लोकगीत ' सूणी ल्या समझी ल्या'  को लाँच  किया। इस मौके पर मनेरा स्टेडियम में नवीन कठैत के गाने पर प्रतिभागी झूमते थिरकते रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा की लोकतंत्र के प्रति अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये।

Related Post