Latest News

पीएनबी के स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र तीन दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक


पंजाब नैशनल बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, के स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र में तीन दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक का भव्य आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

देहरादून- 29 फरवरी, 2024 : पंजाब नैशनल बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, के स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र में तीन दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीया अंशुली आर्या, आई.ए.एस. सचिव (राजभाषा), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य एवं बैंक के कार्यपालक निदेशक बिनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बैंक के मुख्य महाप्रबंधकगण समीर वाजपेयी, संजय वार्ष्णेय, महाप्रबन्धक कुमुद नेगी वार्ष्णेय, देवार्चन साहू सहित अन्य महाप्रबंधकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विक्रम सिंह, अवर सचिव, संसदीय राजभाषा समिति, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, भावना सक्सेना, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, श्रीमती कुमुद नेगी वार्ष्णेय, महाप्रबंधक, देवार्चन साहू, महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं मनीषा शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन भावना सक्सेना, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, विक्रम सिंह, अवर सचिव, संसदीय राजभाषा समिति, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नरेन्द्र मेहरा, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं केवल कृष्ण, परामर्शदाता/वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने राजभाषा संबंधी विषयों पर व्याख्यान दिए।

Related Post