Latest News

मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु कलक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

उत्तरकाशी 29 फरवरी 2024 (सू.वि.) जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु कलक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये चुनाव के इस महापर्व में मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता जागरूकता हेतु संचालित अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब मतदाता जागरूकता रथ को जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है। ऑडियो-वीडियो उपकरणों से सुसज्जित इस रथ में अन्य प्रचार सामग्री के साथ मतदाता पंजीकरण से संबंधित प्रपत्र और मतदाताओं हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी उपललब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान खास तौर पर उन मतदान केंद्रों पर सबसे अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है जहां पिछली बार अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ है। जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया कैम्पेन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां, रंगोली प्रतियोगिता, मतदान शपथ आदि कार्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता रथ की रवानगी के मौके पर जिला मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप जयकिशन, अपर जिला अधिकारी रजा अब्बास, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा आदि उपस्थित रहे।

Related Post