Latest News

सद्स्यो द्वारा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना


अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि (IFAD) के सद्स्यो द्वारा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP)/उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया |

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

उत्तरकाशी, 2 मार्च 2024। अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि (IFAD) के सद्स्यो द्वारा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP)/उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया गया , टीम के द्वारा विकास खंड चिन्यालीसौड़ के अनोल, भाड़कोट ग्राम में भ्रमण किया गया जहा पर श्रीमती विजेंद्री देवी द्वारा किये ज रहे एकीकृत फार्मिंग मॉडल की जानकारी ली गई जिसकी सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार के छोटे उद्यम ग्रामीण छेत्रो की आजीविका बढ़ाने मे अहम भूमिका निभा सकते है । तत्पश्चात मगला देवी द्वारा की जा रही स्ट्रॉबेरी की उन्नत खेती का मौक़े पे जा के जानकारी ली गई जिसमे मगला देवी द्वारा बताया गया की गत वर्ष 2.5 लाख की आय स्ट्राबेरी से की गई है जिससे वह आत्मनिर्भर बन अन्य के लिए उदाहरण पेस कर रही है । टीम के सदस्यों द्वारा clf के द्वारा संचालित डेरी , मसाला यूनिट वाशिंग पाउडर यूनिट का अवलोकन किया गया जिसमे clf स्तर पर किये जा रहे दस्तावेजों की जाँच में पाया की महिलाओ द्वारा इस प्रकार का दस्तावेजीकरण दिखता है की महिलाये आत्म निर्भर बन रही है भ्रमण के दौरान 27 लखपति दीदी से वार्ता की गई जिसमे लखपति दीदी द्वारा बताया गया की मुख्य विकाश अधिकारी द्वारा महिला समूह को अन्य विभागीय योजनाओं में प्राथमिकता दिये जाने से वह आय संवर्धन गतिविधियों से जुड़ कर आय प्राप्त कर रही है , जिसमे मुख्य रूप से मुर्गी पालन, डेरी , हस्त करथा उद्योग आदी से आय प्राप्त कर रही है । साथ ही टीम द्वारा CCL के उपयोग के बारे मे जानकारी ली गई जिसमे डीपीएम द्वारा बताया गया की यहा पर सभी समूह द्वारा CCL का उपयोग बेहतर तरीके से किया जा रहा है, साथ ही समूह लेवल पर स्थापित उद्यम का निरीक्षण किया गया ।

Related Post