Latest News

कांग्रेस के दो पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज भाजपा का दामन थाम लिया


कांग्रेस के दो पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत विभिन्न दलों के हजारों नेता कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा का दामन थाम लिया ।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

देहरादून 16 मार्च, कांग्रेस के दो पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत विभिन्न दलों के हजारों नेता कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा का दामन थाम लिया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने उत्तरकाशी के कांग्रेस मुक्त होने के साथ सभी पांचों सीटों पर प्रचंड जीत का दावा किया । साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की कि इन दस सालों में मोदी जी ने बहुत कुछ दिया है अब लौटाने का समय है उन्हे तीसरी बार पीएम बनाकर। बलबीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में आज कांग्रेस से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता श्री विजयपाल सजवाण एवं पुरोला से पूर्व विधायक श्री मालचंद और उनके हजारों समर्थकों का फूलमाला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी श्री नत्थी लाल शाह, पूर्व ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी श्री धर्म सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रताप नगर श्रीमती विजयलक्ष्मी थलवाल, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अंजनी उनियाल, यूकेडी के जिला अध्यक्ष देहरादून श्री प्रकाश चंद्र जोशी, लोकप्रिय स्थानीय फिल्म कलाकार श्री बलराज नेगी प्रमुख नाम रहे । प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में सभी नवागुतों का पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान, ऋषिकेश जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र राणा, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष श्री सतेंद्र राणा, प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद सुयाल ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर सभी लोगों का पार्टी में अभिनंदन करते हुए, प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने उनके मान सम्मान का भरोसा दिया । उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य बड़ा है लिहाजा प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी द्वारा तय भूमिका के मद्देननजर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करना है । आज मंडल से लेकर प्रदेश सभी स्तरों पर पार्टी में शामिल होने वालों का सिलसिला मतदान तक चलने वाला है । और ये सब इसलिए, क्योंकि आज प्रत्येक व्यक्ति पीएम मोदी और मुख्यमंत्री धामी के जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास की अनुभव कर रहा है। आज रेल सड़क हवाई कनेक्टिविटी समेत सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं जनता के पास पहुंच रही हैं । उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि आज प्रत्येक व्यक्ति लाभार्थी है, जिन्हे मोदी जी ने कुछ न कुछ दिया है । लिहाजा हमे सिर्फ उन तक पहुंच कर, मोदी जी के लिए वोट देने का स्मरण लगातार कराना है । उन्होंने कटाक्ष कर कहा, आज के जॉइनिंग के बाद उत्तरकाशी के अधिकांश विशेषकर कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल हो गए हैं, जो कांग्रेस मुक्त उत्तरकाशी की गवाही दे रहा है । अब हमे इसे पूरे प्रदेश में दोहराना है और 5 लाख से अधिक मतों से सभी 5 सीटों को जीतना है ।

Related Post