Latest News

780 एवं उदय शंकर नृत्य अकादमी में 636 कार्मिकों को प्रथम चरण प्रशिक्षण


780 एवं उदय शंकर नृत्य अकादमी में 636 कार्मिकों को प्रथम चरण प्रशिक्षण के प्रथम दिन पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को मतदान एवं ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

अल्मोड़ा, 21 मार्च 2024 (सूचना) जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, सुचारू व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आज सोबन सिंह जीना विवि0 परिसर के हॉल में 780 एवं उदय शंकर नृत्य अकादमी में 636 कार्मिकों को प्रथम चरण प्रशिक्षण के प्रथम दिन पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को मतदान एवं ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल कार्मिक आकांक्षा कोंडे ने पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयोजित प्रशिक्षण में आए सभी कार्मिक चुनाव को बोझ न समझे बल्कि एक नए अनुभव के साथ तथा एक उत्सव की तरह इसका संपादन करें। उन्होंने कहा कि आप पूरे निर्वाचन की रीढ़ हैं, इसलिए आप पूरे मनोभाव से प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्वाचन कार्यों का संपादन करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य है। निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी मतदान कार्मिक निष्पक्षतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराएं। सभी अपने अपने कार्यों को लेकर सभी प्रकार की दुविधा को क्लियर कर लें। सभी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करें। सभी को निष्पक्षता एवं मनोयोग से कार्यों को संपादित करना है।

Related Post