Latest News

,मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पिथौरागढ़ में " स्वीप -होली" का आयोजन


मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पिथौरागढ़ में " स्वीप -होली" का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य होली के माध्यम से पूरे जिले के मतदाताओं को जागरूक करना था,

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

पिथौरागढ 23 मार्च 2024 , ,मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पिथौरागढ़ में " स्वीप -होली" का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य होली के माध्यम से पूरे जिले के मतदाताओं को जागरूक करना था. होली के प्रारंभ में श्रीमती रीना जोशी जिलाधिकारी द्वारा बंधन की रस्म में पूरी करके दीप प्रज्वलित किया गया और गणेश वंदना के साथ होली प्रारंभ हुई. मतदाता जागरूकता गीत गया. तदोपरांत नगर की सभी संस्कृतिक समितियां से जुड़ी हुई महिलाओं के द्वारा "होली का रंग -स्वीप के संग" कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को जिलाधिकारी श्रीमती रीना जोशी के द्वारा पूरे जिले के सभी नागरिकों को होली की शुभकामना देते हुए मतदाता शपथ कराई गई. और आने वाली 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए सभी सांस्कृतिक दलों, सभी कलाकारों, बुद्धिजीवियों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों तथा संभ्रांत लोगों के द्वारा मतदाताओं को जागरुक कर शत प्रतिशत मतदान के लिए कार्य करने की अपील की गई है. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार. अपर जिला अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बरनवाल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री पंकज जोशी, जिला सूचना अधिकारी के एल टम्टा,nic से गौरव कुमार,के साथ-साथ कलेक्ट्रेट और विकास भवन के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. गायिकाओं में उमा पांडेय श्रीमती श्रीमती दीपा जोशी, नीतू जोशी मंजू लुंठी,प्रीति रावत लक्ष्मी भट्ट,दीपा पंत,कमला तिवारी आदि महिलाओं ने रंगो उत्सव में बढ़ चढ़कर सहभागिता की.

Related Post